Breaking News

अवतरणोत्सव : संतों की कृपा से टाला जा सकता है हर संकट




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : “संतों की कृपा हो तो भगवान को भी कृपा करनी होती हैं. संत सबों के हैं और उनका अपना घर परिवार नहीं होता है. समस्त जन मानस ही उनका परिवार है. क्योंकि संतों की कृपा भगवान की कृपा से बड़ी होती है. इसलिए जब-जब जीव के जीवन में संकट आए तो संतों के चरणों में जाना चाहिए. क्योंकि संतों की कृपा से हर संकट को टाला जा सकता है और संतों की कृपा से ही भगवान की प्राप्ति होती है.” 


उक्त बातें समसपुर में श्रोताओं को आशीर्वचन देते हूए श्रीमज्जगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत श्री विभूति श्री उत्तरतोताद्रिमठ पीठाधीश्वर परम पूज्य वैष्णवरत्न स्वामी श्री अनन्ताचार्य जी महाराज ने कहीं.  श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में स्वामी श्री अनन्ताचार्य जी महाराज का भव्य अवतरणोत्सव चौथे दिन महेशखूंट के एनएच 31 के समीप समसपुर में  मनाया गया.

मौके पर उपस्थित लोगों ने स्वामी जी का चरण वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही स्वामी धरणीधराचार्य जी महाराज (मध्य प्रदेश) का मंगला शासन श्रवण किया. 


इस नमन उत्सव आनंद में खगड़िया ही नहीं बल्कि भागलपुर, सहरसा आदि जिले से भक्तजन पहुंचे थे. वहीं डॉ हिमांशु मोहन मिश्र व दीपक जी के सुमधुर भजन, संगीत कलाकार माधव, बलवीर, राजाराम, नंदन, कपिस, राजू, गुलशन के भक्ति संगीत पर श्रोतागण भावविभोर हो उठे.

मौके पर सुधीर चौधरी, मुकुल , सिकंदर सिंह, युवराज सिंह, विरेन्द्र सिंह, कुंदन सिंह, राजीव चौधरी, नंदन चौधरी, बुधदेव यादव, विजेता तिवारी, पिंटू तिवारी, विवेक सिंह, त्रिभुवन सिंह, मोहन सिंह, राजेश सिंह, संजीव भगत, आशू, शुभम, शिव शक्ति योग पीठ शाखा खगड़िया के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह,  समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं बताया गया कि 3 फरवरी को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बकच्चपर, शाहकुंड एवं 4 फरवरी को मंगल मूर्ति सोझी घाट चौक बेलन बाजार मुंगेर में अवतरणोत्सव कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया हैं.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!