6 पंचायतों के किसानों की बैठक, किसान संघर्ष मोर्चा का गठन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना अंतर्गत बुनियादी विद्यालय बसुआ में सर्किल नम्बर एक के छः पंचायतों के किसानों की बैठक आयोजित की गई. वहीं किसान संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया. साथ ही मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में रविश कुमार , सचिव के तौर पर आलोक कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए पंकज सिंह का चयन किया गया.
बैठक की अध्यक्षता शिकन्दर शर्मा व संचालन सुधीर कुमार यादव ने किया. वहीं किसानों ने गैरमजरूआ (खास), बकाश्त भूमि का लगान रसीद काटने व किसानों के अनाज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने की व्यवस्था सरकारी स्तर पर करने की मांग की गई.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार यदि मोर्चा की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो किसानों के द्वारा जिला मुख्यालय में आमरण अनशन किया जायेगा.
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सौरव कुमार ने कहा कि ऐसे सवालों का हल अकेला चलो के नीति पर चलकर नहीं हो सकेगा. इसलिए जिले भर के सभी किसान संगठनों को एक मंच पर लाने की आवश्यकता है. इस कड़ी में परबत्ता के नवोदित किसान संघ एवं बेलदौर के किसान जन मोर्चा जैसे संगठनों से सामंजस्य बना कर संघर्ष करना होगा.