जदयू : मिले जब दोनों जिलाध्यक्ष तो इस जोड़ी की चर्चा हो गई आम
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले की राजनीति में एक वो दौर भी रहा था जब जिला जदयू के दो चेहरे पार्टी को एक-दूजे का साया कहा जाता था. इन चेहरे में एक नाम जदयू के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष बबलू मंडल और दूसरा युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार यादव के नाम की चर्चाएं होती थी. लेकिन वर्ष 2019 में जदयू के जिला संगठनात्मक चुनाव के बाद हालात कुछ ऐसे उपजे कि दोनों की राहें जुदा हो गई.
दरअसल लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जिलाध्यक्ष के चुनाव को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा रद्द कर दिये जाने के बाद निर्वाचित जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने जदयू से इस्तीफे का एलान कर दिया था. हलांकि इस बीच विक्रम कुमार यादव पार्टी में बने रहे और उन्हें संगठन ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप कर एक बड़ी जिम्मेदारी भी दी. लेकिन बदली राजनीतिक स्थिति में दोनों की राहें अलग-अलग हो गया.
इस बीच बबलू मंडल बीते वर्ष के विधानसभा के पूर्व फिर से पार्टी में लौटे और बीते दिनों उन्हें जदयू के जिलाध्यक्ष की कमान पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सौंपा गया. जिसके बाद शुक्रवार का दिन जिला जदयू के लिए एक खास दिन बन गया. दरअसल आज के दिन ही युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार यादव जदयू के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष बबलू मंडल को बधाई देने पहुंचे. जिसके बाद पुराने दिनों की चर्चाएं आम हो गई.
मौके पर युवा जदयू के नगर अध्यक्ष छोटू सिंह, जिला कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह, अलौली प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, जिला महासचिव राहुल कुमार आदि मौजूद थे. बहरहाल दोनों जिलाध्यक्षों का मिलन जिले में संगठन को किस मुकाम पर पहुंचाता है, यह देखना दीगर होगा. वैसे विगत विधानसभा चुनाव में जिले में पार्टी तीन सीटों से दो पर सिमट कर रह गई थी. इस क्रम में जदयू को अपने सिंटिंग सीट खगड़िया पर हार का सामना करना पड़ा था. जबकि परबत्ता व बेलदौर में पार्टी जीत का सिलसिला जारी रखने में कामयाब रही थी.