राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिला परिवहन विभाग के द्वारा सोमवार को जागरूकता रथ निकाला गया. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने जागरूकता रथ व मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मौके पर डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं अर्थव्यवस्था, जन स्वास्थ्य तथा जनता के कल्याणकारी कार्यों पर निषेधात्मक प्रभाव डालती है. दुर्घटना एवं असामयिक मृत्यु मानव जीवन के लिए त्रासदी है. ऐसे में सभी को स्वयं जागरूक होना होगा तथा दूसरों को भी जागरूक करना होगा,ताकि सड़क सुरक्षा की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सके. साथ ही उन्होंने आम लोगों से यात्रा करते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें और निर्धारित गति व लेन में ही वाहन चलाएं. वहीं सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए खुद के साथ औरों को भी सुरक्षित रखने की अपील किया गया.
मौके पर बताया गया कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी मुहैया कराते हुए उन्हें जागरूक किया जा सके.
कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा मार्च, सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान, ज़ेबरा क्रॉसिंग पेंटिंग लेन मार्किंग, स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, परमिट विशेष जांच अभियान, फिटनेस कैंप का आयोजन, रक्तदान शिविर, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रेशर हॉर्न व मल्टी ट्यून हॉर्न पर विशेष अभियान, सुरक्षा संकेतक चिन्ह के बारे में जानकारी, बीमा दावों का निपटारा, प्रशिक्षण, पोस्टर क्विज प्रतियोगिता, एनएच/एसएच हाईवे पर जांच अभियान, नंबर प्लेट/ फैंसी नंबर प्लेट एवं लोगो संबंधित जांच अभियान, चश्मा वितरण सहित कई अन्य कार्यक्रम चलाये जाने की जानकारी दी गई.