नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के चौथम प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहाड़चक में गुरूवार को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में आदर्श युवा क्लब पहाड़चक के सदस्यों ने सहयोग किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहाड़चक के प्रभारी प्राचार्य दिनेश कुमार, वरीय शिक्षक ऋषि कुमार, क्लब के सचिव हरेन्द्र प्रसाद, अध्यक्ष दिवाकर कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं मार्ल्यापन कर किया गया.
निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में प्रभारी प्राचार्य दिनेश कुमार व वरीय शिक्षक ऋषि कुमार नजर आये. वहीं क्लब के सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को नेहरु युवा केंद्र के द्वारा पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. साथ ही बताया गया कि प्रतियोगिा के परिणाम की घोषणा निर्णायक को द्वारा शुक्रवार को किया जायेगा.
मौके पर संबोधन करते हुए प्रभारी प्राचार्य दिनेश कुमार ने कहा कि युवा देश का भविष्य है. वही क्लब के सचिव हरेंद्र प्रसाद ने कहा किसी भी देश में युवा तथा आम नागरिकों का राष्ट्र के विकास में सहयोग करना ही राष्ट्र निर्माण कहा जाता है तथा देश का विकास उस राष्ट्र के युवाओं के शक्ति पर ही निर्भर करता है. कार्यक्रम के आयोजन में आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष दिवाकर कुमार, सचिव हरेंद्र प्रसाद, सदस्य सत्यॎनंद कुमार, कमल कुमार, प्रशांत कुमार आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.