डीआईजी ने दिया अभियान चलाकर वारंटी व फरारियों के गिरफ्तारी का निर्देश
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर पुलिस महकमे की हलचल तेज हैं. इस बीच सोमवार को बेगूसराय रैंज के पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश कुमार जिले के अलौली थाना पहुंचे. वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा अलौली थाना के विभिन्न संगीन कांडों की गहन समीक्षा की गई. इस क्रम में लंबित कांडों की समीक्षा के लिए एक प्रपत्र भी दिया गया. ताकि कांडों का त्वरित निष्पादन किया जा सके.
मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी एवं फरारियों व चिन्हित अपराधकर्मियों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया. वहीं अपराध समीक्षा के साथ-साथ थाना का निरीक्षण भी किया गया. साथ ही उपस्थित पुलिस कर्मियों सहित चौकीदार व दफादारों को सूचना संकलन का गुर सिखाया गया और शराब का माफिया, वितरणकर्ता, भंडारणकर्ता व उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सहित सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर पुलिस निरीक्षक एवं बेगूसराय जिले के बलिया एएसपी आदि मौजूद थे.