Breaking News

बुधवार को बरामद शव की हुई पहचान, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला नसा मोड़ के समीप बीते बुधवार को बरामद शव की पहचान हो गई है. मृतक भागलपुर जिला के बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव कुमेठा गांव निवासी संजय मिश्रा का पुत्र सन्नी कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने गुरुवार को बाथ थाना में अपने पुत्र सन्नी कुमार के लापता होने के सूचना दर्ज कराई थी. पुलिस एवं प्रेस के माध्यम से जारी सूचना के बाद मृतक की तस्वीर देखकर परिजनों ने उनकी पहचान की. जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन परबत्ता थाना पहुंचे और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे सदर अस्पताल रवाना हुए. जहां परबत्ता पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया. 


परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को ससुराल जाने की बात कह कर सन्नी कुमार सुबह अपने घर से निकला था. लेकिन दिन के 12 बजे के बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. जिसके बाद परिजनों ने गुरुवार को बाथ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों को आशंका है कि सन्नी कुमार को घर से निकलने के बाद ही अपहरण कर लिया गया और बाद में परबत्ता थाना इलाके में उसकी हत्या कर दी गई. सन्नी कुमार की शादी वर्ष 2017 में भागलपुर जिला के गौरीपुर में हुआ था.

बताया जाता है कि मृतक रेलवे के कर्मचारी थे, जो कि बेंगलुरु में कार्यरत थे. 16 दिसंबर को वह बेंगलुरु से अपने ससुराल भागलपुर अपनी नवजात पुत्री को देखने आया था. जिसके बाद 18 दिसंबर को वे अपने गांव कुमेठा पहुंचे. 23 दिसंबर को वह पुनः बेंगलुरु जाने वाला था. लेकिन इसके पूर्व 22 दिसंबर को वो ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था. मामले पर परबत्ता के थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया है कि मृतक के पिता के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर मृतक के ससुराल पक्ष के 5 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!