
मृतकों के परिजन को सीओ ने सौंपा चार-चार लाख का चेक
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : आपदा अनुदान के तहत परबत्ता के अंचलाधिकारी अंशू प्रसून के द्वारा आपदा अनुदान के तहत तीन मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का चेक प्रदान किया. गौरतलब है कि 3 जून 2020 की देर शाम भरसो पंचायत के सलारपुर गांव निवासी मो मुस्लिम की 40 वर्षीय पत्नी सरबती खातुन की मौत ट्रैक्टर की चपेट में हो गई थी. दूसरी तरफ 1 अक्टूबर 2018 को बन्देहरा -भरतखंड 14 नम्बर सड़क पर ऑटो के पलटने से भरतखंड निवासी रामचरित्र सिंह की पत्नी दुला देवी की मौत हो गई थी. जबकि19 जून 2017 को मोजाहिदा निवासी अखिलेश की मौत सड़क दुघर्टना में हो गया था.
इन मृतकों के परिजनों को बुधवार को आपदा अनुदान के तहत सहायता राशि प्रदान की गई. इस क्रम में सलारपुर निवासी मृतक सरबती खातून के पति मो मुस्लिम साह को, भरतखण्ड निवासी मृतक दुला देवी के पति चरित्र सिंह को एवं मोजाहिदा निवासी मृतक अखिलेश की पत्नी खूशी देवी को चार-चार लाख का चेक दिया गया.