बदमाशों ने आभूषण की दूकान से लूटा लाखों का सोना, नगदी भी ले उड़े
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के देवका बाजार स्थित अंशिका ज्वेलर्स में लूट की सूचना मिल रही है. पीड़ित आभूषण विक्रेता घनश्याम कुमार ने चौथम थाना में दिये आवेदन में स्थानीय एक व्यक्ति सहित एक अन्य पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि घटना में दुकान से लगभग 310 ग्राम सोने के जेवरात एवं करीब 30 हजार नगदी लूट लिया गया है. लूटी गई सोने की कीमत करीब 15 लाख आंका जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते है चौथम थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी गई है. हलांकि प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे बच्चों के बीच की लड़ाई में मारपीट की घटना बता रही है. बावजूद इसके पीड़ित आभूषण विक्रेता द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर लूटपाट की घटना के तौर पर भी पुलिस के द्वारा पड़ताल की जा रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
