Breaking News

कृषि कानून के विरोध में जाप का अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन भी रहा जारी




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कृषि कानून के विरोध में जन अधिकार पार्टी का समाहरणालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना रविवार को पांचवे  दिन भी जारी रहा. जिसका नेतृत्व पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने किया. वहीं उन्होंने कहा कि किसान कृषि कानून का तबतक विरोध करते रहेंगे जब तक इस कि इसे रद्द नहीं किया जाता है. जबकि जाप के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार आनन-फानन में करोना काल के दौरान कृषि कानून को लाने का काम किया है, जो कि उचित नहीं है. इस अवसर पर किसान नेता लालो यादव, ललन यादव ने कहा कि किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ने के लिए युवा तैयार हैं. वहीं छात्र नेता रौशन कुमार ने कहा कि सरकार इसी के बहाने बेरोजगारी दर निकालने वाले NSSO संगठन को समाप्त करने का मन बना रखी है, ताकि वह संगठन बेरोजगारी का आंकड़ा ना निकाल पाए. 


मौके पर किसान नेता टिप्पु सुल्तान, नीलेश, निखिल, सतीश, छोटू, प्रदीप कुमार, अभिषेक, बिट्टू, प्रिंस कुमार , जितेंद्र किसान, अश्वनी कुमार, मोहम्मद इंसान, मोहम्मद दिलशाद, अभिजीत, दीपक कुमार, सुखो देवी, अगला देवी, रणवीर झा, काली देवी, तरुण, मनीष, दिवाकर , सोहन, मोहन, रोहित ,सिकंदर ,जोगिंद दास, काली देवी, अंजना देवी, छठ देवी, सोनी देवी, हरकिशन साह, ललन साह, विपिन साह, गोविल यादव, विश्व यादव, पूनम देवी, रणवीर राम आद् मौजूद थे.

Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!