
नगर परिषद कार्यालय के भूतल पर कार्यालय सहायक प्रकोष्ठ का होगा निर्माण
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति की बैठक सोमवार को कार्यालय के नारायण मंडल सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी सीता कुमारी ने किया. मौके पर विगत के बैठक की एजेंडा की समीक्षा की गई. साथ ही नगर परिषद के बगल में पुरानी सब्जीमंडी में आग लगने से नगर परिषद कार्यालय के क्षतिग्रस्त भाग का मरम्मत एवं रंग रोगन कराने की स्वीकृति दी गई. वहीं कार्यालय के फर्नीचर, कम्प्यूटर, जेरेनेटर, वायरिंग एवं अन्य आवश्यक उपस्कर क्रय करने की स्वीकृति दी गई.
बैठक के दौरान नगर परिषद कार्यालय के भूतल पर कार्यालय सहायक प्रकोष्ठ के निर्माण की स्वीकृति दी गई एवं कनीय अभियंता को अविलंब प्राक्कलन बनाकर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं नगर परिषद कार्यालय से सटे दक्षिण भाग पर व्यवसायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई एवं कनीय अभियंता को निर्माण के लिए कुशल आर्किटेक्ट से डी पी आर तैयार कर अगले बैठक में रखने का निर्देश दिया गया.
नगर विकास एवं आवास विभाग के शहर के अंदर 6 मीटर एवं उससे अधिक चौड़ी वाली सड़कों को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर विभाग को सूचित करने के निर्देश के आलोक में बैठक के दौरान 06 से अधिक चौड़ी सड़कों को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य पूनम कुमारी,आफ़रीन बेगम, चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार, कनीय अभियंता रौशन कुमार, प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार उपस्थित थे.