Breaking News

14 तक फैसला नहीं लेती है सरकार तो बिहार से भी दिल्ली कूच करेंगे किसान : टुड्डू




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार किसान मंच के द्वारा शनिवार को सन्हौली दुर्गा स्थान परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार यादव ने किया. मौके पर बताया गया कि राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आह्वान पर कृषि संबंधी नये कानून को रद्द करने और MSP को कानून बनाने की मांग को लेकर बिहार किसान मंच के द्वारा 14 दिसंबर को समाहरणालय के समीप धरना व प्रदर्शन किया जायेगा. 


इस अवसर पर संबोधित करते हुए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की मांग नहीं मान रही है. लेकिन किसान अब आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं. यदि सरकार 14 दिसंबर तक कोई फैसला नहीं लेती है तो बिहार से भी किसान दिल्ली कूच करेंगे. बैठक में सूर्य नारायण वर्मा, देवानंद कुशवाह, चंदन कुमार, रंजीत कुवार, सिकंदर यादव, नागेश्वर चौरसिया, शशि प्रसाद यादव, बीरेंद्र यादव, जीतेंद्र यादव, अशोक यादव, राजेश निराला, मो शदुल्ला आदि उपस्थित थे.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!