Breaking News

लिंकन हत्याकांड : कृष्णा कुमारी यादव ने किया एसआईटी से जांच की मांग




लाइव खगड़िया : जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने लिंकन हत्या कांड की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से एसआईटी गठित कर घटना की वैज्ञानिक और तकनीकी ढ़ंग से जांच की मांग करते हुए कहा है कि कुछ राजनीतिक दल के लोग इस घटना को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया है और हत्याकाड में जदयू के पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के भाई रामपुर अलौली के मुखिया अमरेंद्र कुमार प्रदीप और भतीजा अंजनी मंडल व अश्वनी मंडल सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए घटना के 11 घंटे के बाद एफआईआर दर्ज कराया गया है.


उल्लेखनीय है कि जिले के अलौली थाना क्षेत्र के गढ़घाट बहियार में सोमवार को बहियार जाने के दौरान रामपुर अलौली पंचायत निवासी लिंकन राज उर्फ सुजीत राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के अगले दिन मंगलवार को पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र कुमार प्रदीप समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


मामले पर मुखिया अमरेन्द्र कुमार प्रदीप की छोटी बहन कृष्णा कुमारी यादव ने कहा है कि भले ही पंचायत स्तरीय सवालों पर आपसी भतभेद रहा हो लेकिन मृतक के परिवार के साथ उनलोगों का खून का रिश्ता है. ऐसे में उनके भाई और भतीजा इस तरह के घिनौनी वारदात में शामिल नहीं हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने हत्या पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे पुलिस अधीक्षक से मिलकर हत्याकांड के जांच की मांग एसआईटी से कराने का अनुरोध करेंगी. ताकि दोषियों की गिरफ्तारी हो और निर्दोषों को फंसने से बचाया जा सके.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!