Breaking News

आधुनिक भारत के शिल्पकार थे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर : शास्त्री




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर के बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का 64वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर रविवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, सेवा निवृत अंचल अधिकारी सत्यनारायण पासवान, संजय पासवान आदि  के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. वहीं ‘बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर अमर रहे’ जैसे नारे लगाये गये. 


मौके पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, महिला व अगड़ा सहित सभी जाति, वर्ग तथा धर्म के नागरिकों को सम्मान, हक व अधिकार देकर सभी का कल्याण किये. अश्पृश्योंअछूतों को सामाज के मुख्य धाराओं से जोड़ कर उद्धार किया. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहब वास्तव में आधुनिक भारत के शिल्पकार थे. आज दलित, महादलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक व पिछड़ा समाज उच्च शिक्षा के आभाव में संविधान प्रदत्त अधिकार से वंचित रह जाते हैं. इसलिए बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के शिक्षित हों, संगठित हों और संघर्ष करें’ जैसे मूल मंत्र को आत्मसात करने की जरूरत है. वहीं सेवा निवृत अंचल अधिकारी सत्यनारायण पासवान ने कहा कि बाबा साहब समाज के उद्धारक थे. 


मौके पर प्रोफेसर तरूण प्रसाद, चन्द्रशेखर मंडल, सुखनन्दन पासवान, सूर्य कुमार पासवान, महावीर दास, संजय पासवान, अवकाश प्राप्त प्रधान सहायक रंजन चौधरी, उच्च विद्यालय अलौली के सहायक चन्द्रशेखर प्रसाद, दुसाध महासभा के नेता सूर्यनारायण पासवान, बिहारी पावर ऑफ इण्डिया के चेयरमैन डॉ अरविंद कुमार वर्मा, टोला सेवक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र रजक, अभिनन्दन पासवान, पूर्व नगर पार्षद् वीरेन्द्र पासवान, जितेन्द्र पासवान, बिहार नगर ग्राम कल्याण परिषद् के अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा, नीरज शर्मा  एवं बटेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!