महागठबंधन के घटक दलों के विधायकों के सम्मान में अभिनंदन समारोह
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : सीपीआई के जिला कार्यालय में रविवार को महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के विधायकों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीपीआई नेता प्रभाशंकर सिंह और मंच संचालन जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया. अभिनंदन समारोह में विभूतिपुर विधानसभा के माकपा विधायक अजय कुमार, बखरी विधानसभा के सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान, खगड़िया विधानसभा के कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव एवं अलौली विधानसभा के राजद विधायक रामवृक्ष सदा को सम्मानित किया गया.
मौके पर महागठबंधन के विधायकों ने कहा जनता ने जिस उम्मीद से महागठबंधन और वामदल को समर्थन दिया उस पर वे खड़ा उतरने का काम करेंगे. वहीं कहा गया कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल है. शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में नीतीश सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है. विधायकों ने कहा कि वे जिले के ज्वलंत सवाल को विधानसभा के पटल पर मजबूती से रखेंगे. साथ ही लोगों से सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष और आंदोलन में साथ देने की अपील किया गया. इस क्रम में 8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया.
मौके पर सीपीआईएम के जिला मंत्री संजय कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य सुरेंद्र महतों, सीपीआई के सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया एवं रविंद्र यादव, भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, स्वराज इंडिया के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता, राजद के जिला अध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू, कांग्रेस नेता राजीव रंजन,जागता किसान के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह, एटक नेता रमेश चंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे.