Breaking News
IMG 20180711 WA0001

चोरी की चार बाइक के साथ झपटमार गिरोह कोढा का आधा दर्जन सदस्य धराया

लाइव खगड़िया :जिले में लगातार हो रही बाइक की डिक्की तोड़ एवं झपट मारकर रूपये लेकर भागने की घटनाओं के बीच जिला पुलिस को ऐसे ही एक गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है.इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पी.के.झा के नेतृत्व में गोगरी अंचल के पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह,महेशखुंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक भुपनारायण दास व अशोक कुमार सिंह सहित सस्त्र बल की टीम ने महेशखुंट के लोहिया चौक के पास से कुल 4 मोटर साईकिल सवार 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.IMG 20180711 WA0002जिससे पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि इन सभी की लोगों से रूपया छीनने एवं मोटर साईकिल की डिक्की तोड़कर रूपया निकालने की जिले की कई घटनाओं में संलिप्ता रही है.वहीं अभियुक्तों ने इस बात को स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि खगड़िया सहित बिहार के भागलपुर, सुलतानगंज,नवगछिया, मधेपुरा,चौसा,आलमनगर,बिहपुर,सहरसा आदि जैसे विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक से रूपया निकाल कर जा रहे व्यक्तियों को ये लोग निशाना बनाते रहे थे.जबकि जांच के क्रम में अभियुक्तों के पास से बरामद की गई चारों बाइक भी चोरी की ही पाई गई.IMG 20180606 WA0003पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र नया टोला जुड़ाबगंज गेड़ाबाड़ी के बताये जाते हैं.जिनकी पहचान स्वर्गीय रोशन यादव के 32 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार,महेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार,केदारनाथ यादव के 26 वर्षीय पुत्र सुदो यादव व 21 वर्षीय पुत्र मनीष यादव उर्फ विशाल कुमार,राजेन्द्र यादव का 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ करमा एवं बसंत यादव के 22 वर्षीय पुत्र टिंकू यादव के रूप में हुई है.मौके से पुलिस ने डिक्की खोलने वाला टी आकार का 6 मास्टर चाभी,9 मोबाइल,बैंक का वॉउचर पर्ची,5 हजार रूपया सहित चोरी की चार बाइक बरामद किया है.IMG 20180711 WA0003साथ ही पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार किये गये गिरोह के सदस्यों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित कुल 11 कांडों में अपनी संलिप्ता की बात स्वीकार की है.जिसमें से 10 मामले इस वर्ष के ही हैं.बहरहाल जिला पुलिस प्रशासन के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

देखें थानेवार सूची (जिन कांडों में गिरोह केसदस्यों नेअपनी संलिप्ता स्वीकार की है)

1.पसराहा थाना कांड संख्या 81/18 दिनांक 18 जून 2018 : सोनडीहा ढाला के पास से बाइक की डिक्की से 1 लाख रूपये निकालने की घटना

2.चित्रगुप्तनगर थाना कांड संख्या 431/18 दिनांक 26 जून 2018 : चम्पानगर गुलाबनगर से एक महिला से 1 लाख छीनने की घटना.

3.पसराहा थाना कांड संख्या 202/18 दिनांक 8 जून 2018 : सलारपुर चौक से बाइक की डिक्की से 49 हजार रूपये निकालने की घटना.

4.परबत्ता थाना कांड संख्या 210/18 दिनांक 14 जून 2018 : सलारपुर से बाइक की डिक्की तोड़कर 1 लाख 80 हजार रूपये निकालने की घटना.

5.नगर थाना कांड संख्या 225/18 दिनांक 18 अप्रैल 2018 : शहर के स्टेशन रोड से बाइक की डिक्की तोड़कर 4 लाख रूपया एवं कागजात निकालने की घटना.

6.नगर थाना कांड संख्या 74/18 दिनांक 13 फरवरी 2018 : बलुआही बस स्टैंड से बैग सहित 5 लाख रूपये चोरी की घटना.

7.नगर थाना कांड संख्या 320/18 दिनांक 21 मई 2018 : बलुआही बस स्टैंड से बाइक की डिक्की से 1 लाख 50 हजार रूपये चोरी की घटना.

8.चित्रगुप्तनगर थाना कांड संख्या 375/18 दिनांक 11 जून 2018 : सन्हौली पोखर के गौशाला मोड़ के पास से 40 हजार रूपये लेकर भागने की घटना

9.महेशखुंट थाना कांड संख्या 93/18 दिनांक 9 जुलाई 2018 : महेशखुंट चौक के एनएच 31 से बैग सहित डेढ लाख रूपया छीनकर भागने की घटना.

10.मानसी थाना कांड संख्या 130/18 दिनांक 1 जुलाई 2018 : एनएच 31 के कसरैया मोड़ के समीप से 50 हजार रूपया महिला से लेकर भागने की घटना.

11.चौथम थाना कांड संख्या 152/17 दिनांक 10 अगस्त 2017 : कैथी के बजरंगबली स्थान के पास से 2 लाख रूपये चोरी करने की घटना.

यह भी पढें :रिटायर्ड जज नेबेटी कोचल-अचल संपत्ति सेकिया बेदखल

Check Also

Poster 2026 01 20 025402

राजपूती शौर्य का प्रतीक बना ‘राजधानी एक्सप्रेस’, खगड़िया के इस घोड़े ने बिहार में गाड़े सफलता के झंडे

राजपूती शौर्य का प्रतीक बना 'राजधानी एक्सप्रेस', खगड़िया के इस घोड़े ने बिहार में गाड़े सफलता के झंडे

error: Content is protected !!