वक्त आ गया है,छात्र अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे : प्रो.अब्दुल सलाम
लाइव खगड़िया : “आज हमारे छात्र-छात्राएं जाति-धर्म में बंटे हुए हैं और उनके असली मुद्दे गौण हो रहे हैं.कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है.ऐसे दौर में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नसीब नहीं हो पा रही है.सरकार उच्च शिक्षा का निजीकरण कर शिक्षा को मुनाफे की वस्तु बनाकर लूट मचाना चाहती है.कॉलेज में क्लास संचालित ना होने की वजह से छात्र-छात्राएं शहर के कोचिंग-कोचिंग भटकत रहेे हैं और उनका आर्थिक शोषण हो रहा है.वक्त आ गया है कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे और अपने नेता और सरकार को घेरने का काम करें”.
ये बातें एनएसयूआई जिला कमेटी द्वारा कोशी कॉलेज के सभागार में ‘उच्च स्तरीय शिक्षा पर चौतरफा हमला एवं रिजल्ट गड़बड़ी एक सरकारी साजिश’ विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बातों को रखते हुए प्रोफेसर अब्दुल सलाम ने कहा.वहीं उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण समय है.सरकार विश्वविद्यालयों को अनुदान देने वाली संस्था UGC को खत्म करने जा रही है.जिससे आगे आने वाले दिनों में उच्च शिक्षा का स्तर और गिरेगा. सरकार यह काम शिक्षा को निजी हाथों में सौंपने के उद्देश्य से कर रही है.सेमिनार की अध्यक्षता छात्र नेता नवीन कुमार ने किया.वहीं मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बातों को रखते हुए एनएसयूआई के बिहार प्रदेश प्रभारी सादाब खान ने कहा कि एनएसयूआई पूरे देश में सरकार के शिक्षा विरोधी रवैया के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा है.साथ ही उन्होंने जिले के कॉलेज की बदतर स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा की सरकार नहीं चाहती कि गरीबों के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करें.सरकार के एजेंडे में पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचाना ही है.स्वायत्ता के नाम पर सरकार विश्वविद्यालयों को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखना चाहत है.जबकि एनएसयूआई के प्रदेश नेता उमर फारूक ने कहा कि सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के बजट में लगातार कटौती की जा रही है.जिससे विश्वविद्यालयों में शिक्षको एवं कर्मचारियों का भारी कमी है.सेमिनार में कोशी कॉलेज के प्रो. एससीआर चंदेल, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शेख साहब उल अली, एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्रोही, एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकांत कुमार, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, बेगूसराय एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत सिंह, अखिलेश विद्यार्थी आदि ने वक्ता के तौर पर अपनी-अपनी बातों को रखा.मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
यह भी पढें : शहर के जर्जर बाईपास सड़क की होगी मरम्मती,नप बोर्ड से मिली स्वीकृति