भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर गया वर्चुअल रैली
लाइव खगड़िया : जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर गृह मंत्री अमित शाह की वरिचुअल रैली का सीधा प्रसारण देखा व सुना. इस क्रम में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में उत्तरी हाजीपुर शक्ति केंद्र में नगर अध्यक्ष अश्विनी कुमार चौधरी के ऩेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसंवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना. कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा. वहीं गृह मंत्री का संबोधन भाजपाईयों में जोश भर गया.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह व महामंत्री जितेंद्र यादव, नगर महामंत्री विपुल गुप्ता, बूथअध्यक्ष पप्पू शर्मा, विनोद कुमार, रोशन कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य रीना देवी, महिला मोर्चा के विभा देवी, नंदू कुमार, अरुण कुमार शर्मा, चंदन कुमार, अरुण कुमार, रजनीश कुमार, राजा कुमार, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे.
दूसरी तरफ जिले के सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम को सुना. मौके पर भाजयुमो आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अंकित सिंह चंदेल, भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, जिला मंत्री संजीत कुमार साह, मंडल महामंत्री गौतम कुमार, चंद्रशेखर कुमार, राजू कुमार, बिट्टू कुमार, बलराम कुमार, विवेक भगत, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.