Breaking News

वर्चुअल रैली के विरोध में वामदलों ने मनाया विश्वासघात व धिक्कार दिवस




लाइव खगड़िया : वामदलों के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत रविवार को जिले के सीपीआई, सीपीआई(एम) एवं भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं के द्वारा जेएनकेटी इंटर स्कूल के मुख्य द्वार से राजेन्द्र चौक तक जुलूस निकालकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी वर्चुअल रैली के विरोध में विश्वासघात एवं धिक्कार दिवस मनाया गया.

मौके पर वाम दल के नेताओं ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार कोरोना वायरस को रोकने में विफल रही है. दूसरी तरफ सरकार गुपचुप तरीके से चुनावी तैयारी कर रही है. प्रदेश सहित देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पूरे देश में लॉक डाउन की वजह से मची अफरा-तफरी में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर भूख, दुर्घटना से मर गए. दूसरे प्रदेश से बिहार आए मजदूरों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में सही ढंग से रखने की व्यवस्था नहीं की गई.

वहीं वाम नेताओं ने इनकम टैक्स के दायरे से बाहर आने वाले सभी लोगों को अगले 6 माह तक 7500 रुपया प्रतिमाह तथा प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज, दाल, चीनी,साबुन एवं सर्फ देने की मांग किया. साथ ही दुर्घटना,भूख एवं कोरोना की वजह से हुई मौत पर मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग किया गया. 

वाम दलों की अन्य मांगों में मनरेगा में 2 सौ दिन का काम व 3 सौ रूपया प्रतिदिन मजदूरी, प्रवासी मजदूरों के राशन-पानी का खर्च सरकार द्वारा वहन करने, किसानों के क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने, पंचायत स्तर पर सरकारी क्रय केंद्र खोलकर मकई को 1760 रूपया प्रति क्विंटल की दर से खरीद की व्यवस्था करने, जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, शिक्षक नेता एवं एएनएम से झपटे गए राशि की रिकवरी करने, माकपा नेता जगदीश चंद्र बसु को कोरोना योद्दा घोषित कर उनके परिजन को 50 लाख का मुआवजा देने, जगदीश चंद्र बसु एवं राधे सिंह के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने जैसी मांगें शामिल थी.

प्रतिरोध मार्च में सीपीआई राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शंकर सिंह, जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य विभाष चंद्र बोस, अंचल मंत्री अशोक सिंह, गणेश सिंह, मनोज सदा, एटक नेता रमेश चंद्र चौधरी, भाकपा माले नेता अरुण दास, अभय कुमार बर्मा, माकपा नेता सुरेंद्र कुमार, केदारनाथ आज़ाद, रजनीश कुमार, अमलेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!