सदर अस्पताल में ही होगा कोरोना का इमरजेंसी जांच, उपलब्ध हुआ ट्रू नेट मशीन
लाइव खगड़िया : जिले में कोरोना के बढते ग्राफ के बीच टेस्टिंग एक चुनौती बनी हुई थी. परेशानियों का आलम यह भी था कि प्रवासियों की आमद बढ़ने के साथ प्रदेश के विभिन्न प्रयोगशालाओं में सैंपल का बैकलॉग भी बढ़ता जा रहा था. जिससे जांच रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था और आकस्मिक उपचार वाले मरीजों का भी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही से इलाज शुरू हो पाता था. ऐसे में मरीजों के लिए खतरा भी बना रहता था. लेकिन अब यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी.
जिला स्वास्थ्य समिति को ट्रू नेट मशीने उपलब्ध हो गई है. जिससे अब कोरोना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट महज कुछ घंटे में मिल जायेगी. शुक्रवार को जिले के सदर अस्पताल में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की मौजूदगी में ट्रू नेट मशीन को इंस्टॉल किया गया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लैब टेक्ऩीशियन को प्रशिक्षित किया जायेगा और फिर अगले एक-दो दिनों में इस मशीन से जांच शुरू हो जायेगी.
ट्रू नेट मशीन से पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर फिर होती है जांच
ट्रू नेट मशीन में जब रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसकी दोबारा जांच नहीं की जाती है. जबकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पीसीआर मशीन से एकबार फिर से जांच की जाती है. ऐसे में माना जा सकता है कि ट्रू नेट मशीन से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर क्रास चेकिंग के लिए मरीज का सैंपल पटना के आरएमआरआई भेजा जायेगा.