प्रवासी मजदूरों को जिले में मिलेगा रोजगार, तेज हुई प्रशासनिक कवायद
लाइव खगड़िया : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के मुख्य सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम ने उद्योग केंद्र, श्रम कार्यालय, जिविका, लीड बैंक कार्यालय एवं आर सेठ्ठी आदि के पदाधिकारी को बताया कि कोविड-19 के कारण जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस लौट आये हैं. जिसमें से अधिकांश मजदूर अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु आदि जैसे बड़े शहरों में अवस्थित विभिन्न कारखानों में काम कर रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि इन मजदूरों के पास विभिन्न उद्योग में काम करने का अनुभव है. ऐसे में जिले के अंदर ही इन मजदूरों को काम का अवसर देने की बातें जिलाधिकारी के द्वारा कही गई.
मौके पर डीएम ने बताया कि जिले में आए प्रवासी मजदूरों की कुशलता का मैपिंग भी करा लिया गया है. साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कौशल प्राप्त मजदूरों को कार्य आवंटित करने हेतु एक कार्य योजना शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया. ताकि क्वारेंटाईन सेंटर से बाहर आ रहे मजदूरों को रोजगार मिल सके और उन्हें जीवन गुजर बसर करने में सहुलियत मिल सके. बैठक में उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह, एलडीएम के निर्देशक आर सेठ्ठी, जिविका के डीपीएम, जिला पीएमयू लिड के यशपाल कुमार आदि मौजूद थे.