लॉकडाउन में सकारात्मक सोच का उदय, बना डाला हौसले व जुनून का रास्ता
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के ग्रामीणों ने इस लॉकडाउन के बीच आपसी सहयोग से एक सप्ताह में रास्ता का निर्माण कर एक मिसाल कायम कर दिया है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि से गुहार लगाई थी. लेकिन इस कार्यों में मनरेगा योजना भी सहायक सिद्ध नहीं हो सका. फिर क्या था ग्रामीणों ने हौसले व जुनून का रास्ता ही तैयार कर डाला.
बताया जाता है कि रास्ता निर्माण के लिए घर-घर से चंदा इकट्ठा किया गया. ट्रैक्टर मालिकों ने निर्माण कार्य के लिये अपना ट्रैक्टर देकर सहयोग किया. साथ ही ग्रामीणोॉ ने श्रमदान से सपनों का मार्ग तैयार कर लिया. उल्लेखनीय है कि माधवपुर पंचायत से दियारा जाने के लिये विष्णुपुर गांव के बाद गंगा की उपधारा बहती है. इस उपधारा के बाद क्षेत्र के लोगों का नौ सौ एकड़ में खेती है. ऐसे में खेतों से तैयार फसल को घर तक लाने के लिये एक रास्ते की जरुरत महसूस हो रही थी. जिसके लिये तीन किलोमीटर लंबा एक चिन्हित मार्ग पहले से ही उपलब्ध है. लेकिन इस रास्ते में लगभग आधा किलोमीटर लंबी एक खाई भी पड़ती थी. जो किसानों के लिए आवागमन में मुश्किलें पैदा कर रही थी. ऐसे मेंविगत 18 मई से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. जो कि अब संपन्न चुका है.
मामले पर ग्रामीणों ने बताया कि दियारा क्षेत्र में माधवपुर, मुरादपुर, विष्णुपुर, नयागांव, डुमरिया खुर्द के किसानों की जमीन है. लेकिन रास्ता नहीं रहने की वजह से हर वर्ष करोड़ों रुपयों का फसल क्षतिग्रस्त हो जाता था. ऐसे में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से रास्ता निर्माण का फैसला किया. वहीं सरपंच प्रीति झा, नंदन सिंह, दूना राय, मनीष सिंह, प्रकाश सिंह ,मनोज सिंह ,बम बम राय ,अमर राय, लालरतन, दून राय, अमर राय, प्रकाश सिंह, राजो सिंह आदि ने बताया कि लॉकडाऊन के बीच एक सकारात्मक सोच का उदय हुआ और समय का सदुपयोग करते हुए एक सार्थक पहल की गई. जिसका परिणाम आज दिखाई दे रहा है.