क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन किये गये लोगों को कराया जा रहा है व्यायाम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के पिपरा लतीफ पंचायत के मध्य विद्यालय मड़ैया में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर का लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद शफीक, परबत्ता बीडीओ रविशंकर प्रसाद, परबत्ता सीओ चंद्रशेखर सिंह ने जायजा लिया. मौके पर विद्यालय प्रधान अमरेंद्र प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा, पंचायत सचिव श्री देव कुमार, संकुल समन्वयक सूरज कांत प्रसाद ,एएनएम प्रभा कुमारी आदि उपस्थित थे.
वहीं मड़ैया सहायता थाना में कार्यरत पुलिस के जवान मुकुंद कुमार ने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन किये गये लोगों को व्यायाम करवाया. मौके पर बताया गया कि व्यायाम का कार्यक्रम सुबह शाम चलेगा, ताकि लोग मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहें. फिलहाल क्वारंटाइन सेंटर में 48 लोग आइसोलेट है. जिनपर स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन पैनी नजर है. मध्य विद्यालय में 30 मार्च से ही क्वारंटाइन सेंटर चल रहा है. जहां अन्य प्रदेश से आये लोगों को क्वारंटीन किया गया है.