15 सूत्री मांगों को लेकर ABVP ने कुलपति को सौंपा ज्ञापऩ
खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा कोशी कॉलेज की समस्याओं के संदर्भ में 15 सूत्री मांगों को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति को बुधवार को एक ज्ञापन सौंपा गया.उल्लेखनीय है कि परिषद की मांगों में कोशी कॉलेज में स्थायी प्राचार्य,छात्र संघ कार्यालय की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल,छात्र व छात्राओं का कॉमन रूम,कॉलेज परिसर में असमाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक,पार्किंग की व्यवस्था, बंद पड़े आबीसी छात्रावास को चालू कराने,कॉलेज को डिजिटल व कैश लैस किये जाने,शिक्षकों की कमी को दूर करने,छात्रों का 75 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य करने,कंप्यूटर लैब व कैबीन की व्यवस्था, एनसीसी पुन: प्रारंभ करने,पीजी की पढाई,जर्जर बिल्डिंग की मरम्मती,खेल-कूद की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने जैसी मांगें शामिल थी.प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कोशी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष प्रियंका कुमार ने किया.जिसमें सीनेट सदस्य सह पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी,परिषद के नगर मंत्री कृष्णकांत पोद्दार, एसएफडी प्रमुख विश्वजीत कुमार,कोशी कॉलेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष प्रितम कुमार,विश्वविद्यालय संयोजक नीरज कुमार,मुंगेर के जिला प्रमुख शंकर कुमार सिंह व जिला संयोजक विक्की आनंद,पार्थो घोष आदि शामिल थे.
यह भी पढें : राष्ट्रीय महासचिव की यात्रा के मद्देनजर युवा जदयू की बैठक