Breaking News
IMG 20200329 WA0001

24 घंटे के अंदर हत्या कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता पुलिस ने डुमरिया खुर्द गांव के हत्या कांड के अभियुक्त रंजन राय को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए परबत्ता थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुरूवार की देर रात परिवारिक भूमि विवाद में कबेला पंचायत के डुमरिया खुर्द गांव निवासी रूपेश राय की गोली लगने के बाद इलाज के लिये परबत्ता अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किये जाने के बाद बाहर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी.

IMG 20200326 WA0000IMG 20200328 WA0000




इस संबंध मे मृतक की पत्नी खुशबू प्रियंका के द्वारा रंजन राय समेत अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता के समीप के कन्हैया चक गांव के एक आवास से रंजन राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में प्रयोग किया गया हथियार की बरामदगी सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!