मंदिरों में सादगी के साथ चैती दुर्गापूजा, भक्तगण घर पर कर रहे मां की आराधना
लाइव खगड़िया : जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में बुधवार को कलश स्थापना के साथ 9 दिवसीय चैती दुर्गा पूजा आरंभ हो गया है. लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए एवं जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में पूजा का आयोजन बेहद ही सादगी के साथ किया जा रहा है. साथ ही मेला का आयोजन स्थगित कर दिया गया है. चैती नवरात्र के दूसरे दिन गुरुवार को मां के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा हो रही है.
श्री श्री 108 बसंती चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कमल कुमार ने बताया कि इस वर्ष मां की पूजा बेहद ही सादगी के साथ किया जा रहा है. साथ ही मेला को भी स्थगित कर दिया गया है. वहीं समिति के कार्यकारी सदस्य अमित कुमार प्रिंस ने श्रद्धालुओं से मां अंबे की पूजा-अर्चना अपने-अपने घर पर ही करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने रामनवमी के अवसर पर भी श्रद्धालुओं से ध्वजारोहण घर पर ही करने की अपील करते हुए कहा कि मंदिर में इस साल इस आयोजन को लेकर कोई व्यवस्था नहीं रहेगी.
पूजा समिति के सचिव पंकज कुमार रंजन ने श्रद्धालुओं से सहयोग करने की अपील किया है. जबकि समिति के युवा अध्यक्ष वकील यादव ने श्रद्धालुओं से मंदिर में नहीं आने और घर पर ही मां की आराधना करने का अनुरोध किया है.साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में पूजा-पाठ की कोई व्यवस्था नहीं है और मंदिर में सिर्फ पंडित व पुरोहित के द्वारा पूजा-पाठ किया जा रहा है. साथ ही श्रद्धालुओं से मंदिर को भीड़भाड़ से दूर रखने का अनुरोध किशोर कुमार, रवि, राजकुमार जैन, भूषण यादव, गुंजन कुमार, सदानंद यादव, लक्ष्मण यादव, मनोहर कुमार, कुणाल कुमार, यीशु कुमार, बंटी कुमार आदि के द्वारा भी किया गया.