Breaking News
IMG 20200323 WA0000

जनता कर्फ्यू का आमजनों ने किया समर्थन,बंद रही दुकानें व वीरान रहीं सड़कें



लाइव खगड़िया : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को आहूत जनता कर्फ्यू का जिले में लोगों ने सहयोग दिया और दौरान यहां की सड़कें वीरान रहीं और सभी दुकानें बंद रही. साथ ही बाजार सहित गली-मुहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा.

IMG 20200323 WA0002




साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर शाम 5:00 बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के छत व बालकोनी से जन सेवा करने वाले लोगों के लिए ताली, थाली, घंटी, शंख बजा कर उनका हौसला बढ़ाया.

IMG 20200323 WA0003




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जिले के लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है. साथ ही ताली-थाली बजाकर इंसानियत की सेवा में लगे लोगों का आभार भी व्यक्त किया.

IMG 20200323 WA0001




कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए जिला एकजुट दिखा और जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोग अपने-अपने घरों में ही रह. रविवार को दिनभर जिले की सड़कें सूनी रही और बाजार में सन्नाटा पसरा दिखा. इस क्रम में लोग घर में बैठकर अपने धैर्य का परिचय देते हुए कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के अपने संकल्प को प्रदर्शित किया.

20200205 014328

साथ ही लोगों ने घरों में रहकर ताली और थाली बजाकर उन लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया, जो कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मोर्चा थामे हुए हैं. इस दौरान ताली,थाली, शंख व घंटी की आवाज से जिले का हर क्षेत्र गूंजता रहा.



Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!