Breaking News

डॉक्टर्स डे स्पेशल : सेवा व समर्पण का दूसरा नाम इस युगल जोड़ी का…

खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कवेला पंचायत के डुमरिया खुर्द निवासी डॉक्टर अविनाश कुमार एवं उनकी पत्नी डॉ.पुष्पा कुमारी ने होम्योपैथी  चिकित्सा में एक अलग पहचान बना ली है.गौरतलब है कि डॉ. अविनाश कुमार के पिता डॉक्टर त्रिलोचन राय भी एक प्रख्यात होम्योपैथी चिकित्सक थे.अविनाश कुमार एवं उनकी पत्नी दोनों ही मुंगेर से बेचलर आॅफ होम्योपैथी  मेडिसिन एण्ड सर्जरी की डिग्री प्राप्त कर वर्षों से मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं.युगल जोड़ी के द्वारा कम उम्र में ही होम्येपैथी चिकित्सा में महारथ हासिल कर लिया गया.डॉ. अविनाश कुमार के पास जहां हर मर्ज की दवा है वहीं उनकी पत्नी डॉ. पुष्पा कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ के रुप मे मशहूर है.बताया जाता है कि इन युगल जोड़ी के पास मुंगेर से भी मरीज इलाज कराने आते हैं.दूसरी तरफ डॉ.अविनाश व उनकी पत्नी सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी मरीजों को निःशुल्क दवा व परामर्श देते रहे हैं.अपनी सेवा भाव के कारण ही वो इलाके में लोकप्रिय हैं.होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति पर डाक्टर अविनाश कुमार का मानना है कि इस पद्धति में रोग को जड़ से मिटाने की क्षमता है.वहीं वो बताते हैं कि भले ही होम्योपैथी दवा का असर धीरे-धीरे होता है लेकिन यह रोगों पर रामबाण साबित होता रहा है.जबकि डॉ.पुष्पा कुमारी बतातीं हैं कि भले ही आज की भाग-दौड़ जिंदगी में मरीज जल्द से जल्द चंगा होना चाहता है और इस क्रम में एलोपैथी पद्धति की तरफ आकर्षित होता है.लेकिन अंग्रेजी दवा का साइड इफेक्ट से भी मरीजों को दो-चार होना पड़ता है.जबकि पुराने एवं असाध्य रोगों को भी होम्योपैथी चिकित्सा के द्वारा खत्म किया जा सकता है.युगल चिकित्सक जोड़ी के बारें में ग्रामीण रवीन्द्र झा, मधुकर कुमार चौधरी, शिक्षिका शिवांगी ,सेवानिवृत्त शिक्षक जनार्दन राय, विजय चौधरी, विजय कुमार राय,कवेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, पूर्व मुखिया मुकेश कुंवर, बुलबुल राय आदि का मानना है कि दोनों ही ना सिर्फ सेवा भाव से मरीजों का इलाज करते रहे हैं बल्कि वक्त-वेवक्त वो गरीबों व जरूरतमंदों का इलाज नि:शुल्क करने से भी पीछे नहीं हटते हैं.विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों सहित चिकित्सा शिविर में निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह व मुफ्त दवा उनकी सेवा व समर्पण भाव को इंगित करता रहा है.

यह भी पढें – चर्चाओं में हैं अदाकार रिशव शांडिल्य,रूपहले पर्दे पर दस्तक देने की तैयारी

 

Check Also

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम : संकल्प सप्ताह समारोह में भाग लेने दिल्ली जाएंगे ये सभी

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम : संकल्प सप्ताह समारोह में भाग लेने दिल्ली जाएंगे ये सभी

error: Content is protected !!