Breaking News

विधायक के जनता दरबार में दर्जनों समस्याओं का निकल आया समाधान



लाइव खगड़िया : विधायक पूनम देवी के द्वारा जिले के मानसी स्थित साम्भवी सदन चुकती में रविवार को जनता दरवार लगाया गया. वहीं विधायक की पहल पर दर्जनों क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान किया गया.

मौके पर ने बतायाकि जनता दरवार में कैंसर पीड़ितों, भूमि विवादों, अनुग्रह अनुदान योजना के लाभ व वासगीत पर्चा दिलाने, जनवितरण प्रणाली से जुड़े मामले, आधार कार्ड हेतु अनुशंसा सहित पारिवारिक विवाद को सुलझाने जैसी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों व व्यक्तियों से मोबाईल पर संपर्क किया गया है. साथ ही पत्राचार कर इन समस्याओं को सुलझाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है. 


जनता दरवार में सौहरी के मोहम्मद उमर आलम, चैधा के अनुरागनी देवी, रोहियार के बीरबल साह, सुम्भा के रामसागर सिंह, सबलपुर के विनोद पासवान, माड़र के मोहम्मद अरशद, मोहम्मद सज्जाद, नन्हकू मंडल टोला के सुरेश शर्मा, अर्जुन प्रसाद यादव, सुमन कुमार यादव, चम्मन टोला के किशुनदेव यादव, कुतुबपुर के मोहम्मद गफ्फार, मोहम्मद इमरान,  आरफीन, मोहम्मद मस्तकीम, मोहतरमा नजराना, भगत टोला के रोहित कुमार, रसौंक के शिबू तांती, महगू यादव, विमला देवी, कनालय के चन्दन कुमार, बन्नी के सुरेश सिंह आदि अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर विधायक के पास पहुंचे थे. मौके परराकेश कुमार शास्त्री, रणवीर फैंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, फैंस के जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार यादव, अधिवक्ता अशोक यादव, ईश्वरदत्त चौरसिया आदि ने उपस्थित थी.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!