Breaking News

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि



लाइव खगड़िया : एक साल पहले आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इस कायराना हरकत में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिला आज उन चालीस जवानों को सलाम कर रहा है, जिन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर कर शहादत और बलिदान की बेमिसाल नजीर पेश किया. पुलवामा हमले की बरसी पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया. इस क्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के राजेंद्र चौक पर पुलवामा हमले में हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं 40 दीप जलाये गये और दो मिनट का मौन रखा गया.




कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने किया. मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष अश्विनी कुमार चौधरी, महामंत्री रवि सिंह, जिला मंत्री जितेंद्र यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील साह, राजकमल दिवाकर, शैलेश झा रितेश शर्मा, विपुल कुमार, नीरज सिंह राजपूत आदि मौजूद थे.


Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!