Breaking News

विधायक ने किया बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा निर्माण कार्य का शिलान्यास



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के नवनिर्मित आईटी  भवन कार्यालय परिसर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा लगेगी. गुरुवार को स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने दर्जनों लोगों की मौजूदगी में निर्माण कार्य का किया शिलान्यास किया.

मौके पर विधायक ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का शिलान्यास करना गर्व का विषय है. डॉ भीमराव अम्बेडकर समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, वकील, लेखक, चिंतक, दार्शनिक, सांसद, मंत्री व संविधान निर्माता जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से परबत्ता वासियों की यह मांग थी कि बाबा साहेब की प्रतिमा को उपयुक्त जगह पर लगाया जाए. जिसको लेकर आज शिलान्यास किया गया. 

मौके पर बीडीओ रवि शंकर कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, महासचिव मणि भूषण राय, बब्बू हजारी सुबोध साह, कल्लू सिंह, गौतम पोद्दार, विजय चौधरी, मुखिया दयानंद दास आदि उपस्थित थे.

Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!