Breaking News

डीजल पंप की चाहत में आवेदकों की लगी भीड़, लॉटरी से खुलेगी किस्मत

लाइव खगड़िया : सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बायो डीजल पंप आवंटन के दूसरे चरण की काउंसिलिंग में आवेदकों की भीड़ लगी रही. शहर के चित्रगुप्तनगर स्थित कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस में चल रहे काउंसिलिंग के उपरांत कंपनी के मैनेजर सुशील कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदकों की संख्या अधिक रहने के कारण विभिन्न जिले से आये लोगों के कागजात को सुरक्षित रखा गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा 10 लोगों को बगैर सिक्युरिटी मनी के डीलरशीप दिया जाना है. जिसमें से एक को पहले दिन ही मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) दिया जा चुका है.जबकि शेष 9 लोगों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. क्योंकि आवेदकों की संख्या अधिक है.



मौके पर उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को कॉउंसलिंग की अंतिम तिथि निर्धारित है. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दिनों के कॉउंसलिंग में शामिल पूर्णिया के अमित राज को कंपनी के डायरेक्टर द्वारा डीजल पंप आवंटन का आशय पत्र (LOI) दिया गया है. जबकि डीजल पंप खोलने की चाहत रखने वाले लोग कंपनी के वेबसाइट www.saritadiesel.com पर पंप डीलरशीप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!