खगड़िया/मुफस्सिल : कुम्हरचक्की बहियार में ठनका गिरने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल.भैंस चराने के दौरान की घटना.जख्मी अंगद कुमार एवं बेचो यादव का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज.
खगड़िया/अलौली : अलौली प्रखंड के बुधौरा गांव में टैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय राम कुमार की मौत.आक्रोशितों ने अलौली-बखरी पथ को किया घंटों जाम.बहादुरपुर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को किया गया जब्त.चालक मौके से फरार.
खगड़िया/गंगौर : खड़गी तेरासी घाट पर नहाने गया 17 वर्षीय मोहम्मद आशीफ लापता.डूबने की आशंका.एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लापता की खोज जारी.मोहम्मद आशीफ बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के कटहरी गांव का निवासी.दोस्तों के साथ गया था बूढी गंडक में नहाने.
खगड़िया/परबत्ता : वाहन चेकिंग के दौरान उदयपुर ढाला के पास से शराब के नशे में तीन गिरफ्तार.चार पहिया वाहन भी जब्त.गिरफ्तार किये गये सभी व्यक्ति भागलपुर जिले के.
खगड़िया/पसराहा : समकालीन अभियान के दौरान तेलिया बथान गांव निवासी राजेश मंडल व सुबोध मंडल गिरफ्तार.दोनों ही था वारंटी अभियुक्त और पुलिस को थी उसकी तालाश.
खगड़िया/परबत्ता/पसराहा : परबत्ता थाना क्षेत्र के एक युवती का पसराहा थाना क्षेत्र के देवठा गांव के एक युवक पर शादी का प्रलोभन देकर प्यार,सेक्स व धोखा का आरोप.युवक के खिलाफ परबत्ता थाना में युवती के द्वारा यौन शोषण की शिकायत.पुलिस द्वारा छानबीन जारी.
खगड़िया/मोरकाही : रसौंक निवासी 65 वर्षीय दशरत साह को राह चलते सांढ ने लिया चपेट में.मौत
खगड़िया/मोरकाही : पड़ोसी की दाह-संस्कार में शामिल होने गये 13 वर्षीय किशोर लापता.खोजबीन जारी.लापता किशोर रसौंक गांव निवासी किशोर शंकर सिंह का नाती बताया जा रहा.
खगड़िया/चौथम : रोहियार में मां कात्यायनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन. गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का उद्धाटन.
खगड़िया : मौसम ने बदला मिजाज.हल्की बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत.मौसम हुआ सुहाना.