Breaking News

नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 32 मरीजों का सफल ऑपरेशन

लाइव खगड़िया : जिले के परमानंदपुर स्थित शहीद प्रभु नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के तीसरे सप्ताह में सोमवार को 32 मरीजों का मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोप किया गया. डॉ राजीव लाल के द्वारा किये गये सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान नेत्र सहायक कौशल कुमार, शिव शंकर चौरसिया सहित प्रशिक्षु नेत्र सहायक व नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने सहयोग दिया.

इस अवसर पर चंद्रशेखर प्रसाद यादव के द्वारा सभी मरीजों को मुफ्त में कंबल भी भेंट किया गया. मौके पर इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने मरीज के परिजनों से बुजुर्गों मरीज सहित अन्य को कम से कम एक महीना सेवा करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सेवा का फल बहुत ही मीठा होता है और इससे परिवार में सुख शांति आती है.




साथ ही उन्होंने आसपास के मोतियाबिंद से ग्रसित गरीबी व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचने को प्रेरित करने का अपील करते हुए कहा कि ताकि उन गरीब के आंखों को भी ऑपरेशन के बाद एक नई रोशनी मिल सके. वहीं उन्होंने कहा कि शहीद प्रभु नारायण अस्पताल की यह पहल क्षेत्र को मोतियाबिंद से निवारण के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!