धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक
खगड़िया : जिला कांग्रेस कमेटी के स्थानीय कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने किया.मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र एवं बिहार सरकार के द्वारा किसानों के हितों की अनदेखी के खिलाफ 25 जून को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की जानकारी सदस्यों को दी गई. वहीं कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चाएं हुई.मौके पर अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी,जीएसटी व महंगाई ने किसानों का बुरा हाल दिया है.किसान कर्ज लेकर खेतों में बुआई करते हैं लेकिन अनाज तैयार होने के बाद उसके मूल्य का निर्धारण बड़े-बड़े कॉरपोरेट घराने के द्वारा किया जाता हैं.ऐसे में किसानों को उचित समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है और दिन प्रतिदिन वे कर्ज में डूबते जा रहे हैं. जिससे देश के किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं.वहीं उन्होंने कहा कि देश के किसान लोगों की भूख मिटाते हैं लेकिन आज उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उन्हे स्वयं भूखे रहना पड़ रहा है.साथ ही उन्होंने सरकार से किसानों का सभी कर्ज अविलंब माफ करने की मांग रखते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी.वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि 25 जून को समाहरणालय के समक्ष बड़ी संख्या में जमजुट कर आये और धरना व प्रदर्शन को सफल बनायें.मौके पर पार्टी के प्रदेश स्तरीय वरीय नेता ए.के.सिंह, मुंगेर प्रमंडलीय अध्यक्ष विजय कुमार, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, युवा लोकसभा अध्यक्ष प्रशांत सुमन,वरीय नेता कुंदन कुमार सिन्हा,इंजीनियर राजीव रंजन, फतेहपुर रहमान, रामचंद्र यादव, सुनील कुमार सिंह, मोहम्मद नौशाद आलम,प्रीति वर्मा, गायत्री भारती,बबीता कुमारी, विनोद कुमार,मीना कुमारी, इंद्र कांत यादव,रविंद्र चौरसिया, अरुण ठाकुर, गजेंद्र सिंह सहित कांग्रेस के दर्जनों नेता मौजूद थे.
यह भी पढें – शर्मशार : महज कुछ आम की कीमत बच्चे को जान देकर चुकानी पड़ी