Breaking News

अल्पसंख्यक के क्षेत्रों में भी विकास की पहुंच रही है रोशनी : विधायक

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत के रणखेत मैंदान के चहारदीवारी निर्माण कार्य योजना का शिलान्यास बुधवार को विधायक पूनम देवी यादव ने किया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्राक्कलित राशि 13 लाख 30 हजार 9 सौ की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है. मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के गांव-मुहल्ला में भी विकास की रोशनी पहुंचाने की उनकी सदा कोशिश रही है. इस क्रम में सड़क, पुल-पुलिया, सामुदायिक भवन का निर्णय सहित शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली व कब्रिस्तान घेराबंदी के क्षेत्र में कार्यों को अंजाम दिया गया है और इसी कड़ी में माड़र के रणखेत मैंदान में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है.

वहीं विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार मुसलमानों की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक हलात को सुधारने के लिए समर्पित रही है. इस क्रम में अल्पसंख्यक बाहुल्य गांवों में कम्युनिटी हॉल, मॉडल स्कूल भवन का निर्माण सहित हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 15 किलो अनाज और एक हजार रूपये आर्थिक मदद व ऊर्दू शिक्षकों की बहाली जैसे काम किये जा रहे हैं. साथ ही मुसलमान समुदाय के लोगों को  आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के मकसद से श्रम शक्ति योजना चलायी जा रही है. जिसका लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के 18 से 45 वर्ष की आयु तक के शिक्षित बेरोजगारों व श्रमिकों को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार स्टेट माइनॉरिटी फाइनेंस कार्पोरेशन के द्वारा प्रशिक्षण का समुचित व्यवस्था किया जाता है और श्रम शक्ति योजना का लाभ माड़र सहित जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के निमित्त मानक के अनुरूप अहर्ता रखने वाले व्यक्ति अल्पसंख्यक कोषांग से संपर्क कर ले सकते हैं. जिसमें प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए 50 हजार तक का ॠण साधारण ब्याज दर पर उपलब्ध कराने का प्रावधान है.




मौके पर मो. वली व वासित अली सहित माड़र दक्षिणी, माड़र उत्तरी एवं रसौंक पंचायत के लोगों ने 12 सौ फीट के रणखेत मैंदान में से साढ़े तीन सौ फीट में चहारदीवारी निर्माण कार्य के शिलान्यास पर विधायक की प्रशंसा करते हुए करते हुए मैदान के शेष लगभग 8 सौ फीट में भी चहारदीवारी निर्माण कराने की मांग उठाई.  वहीं ग्रामिणों की मांग पर विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष की राशि आने पर शेष बचे मैंदान में भी निश्चित रूप से चहारदीवारी निर्माण कराया जाएगा.




मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वास्तुविद साम्बवीर यादव, माड़र दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मजहर अली, पैक्स अध्यक्ष मो. शकिल अहमद, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, मोहम्मद वासित अली, प्रोफेसर शिवली रहमानी, इन्जीनियर मो. क्याम उद्दीन, मो. अहसन साहब, मो. वली, मोहम्मद शाहजहां, मो, अनवारूल हक उर्फ बच्चू, मो.तौकीर आलम, मो. कासिम उद्दीन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो. फारूक आदि उपस्थित थे.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!