Breaking News

महारूद्र यज्ञ को लेकर कर्णा में निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता परबत्ता प्रखंड अंतर्गत परबत्ता पंचायत के पूर्वी टोला कर्णा गांव में महारूद्र यज्ञ एवं शिवलिंग स्थापना को लेकर शनिवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें पांच सौ से अधिक महिला एवं कुंवारी कन्याओं ने भाग  लिया.




शोभा यात्रा के क्रम में कुंवारी कन्याओं ने अगुवानी गंगा नदी से कलश में जल भरकर पैदल लगभग आठ किलोमीटर की यात्रा पूरी कर यज्ञ स्थल पर पहुंचे. भव्य रूप से निकाले गये शोभा यात्रा में दर्जनो मोटरसाईकिल, चारपहिया वाहन एवं घोडे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. जिसके उपरांत यज्ञ स्थल पर नवनिर्मित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ शिवलिंग का स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा किया गया. वहीं महारूद्र यज्ञ को सफल बनाने के लिए  नागा बाबा समेत कर्णा के ग्रामीण सक्रिय  दिखे. बताया जाता है कि आयोजन में वृन्दावन के कलाकर राम लीला की प्रस्तुत देंग. साथ ही विद्वान कथावाचक के द्वारा श्रोतगण भगवान नाम का भी रसपान करेंगे.


Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!