Breaking News

खगड़िया के 1102 बूथों पर जदयू का बूथ अध्यक्ष व सचिव चयनित

लाइव खगड़िया : जदयू के जिला कार्यालय में शनिवार को पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों, विधानसभा प्रभारी एवं जिला संगठन प्रभारी की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर जिले के कुल 1102 बूथों पर पार्टी के बूथ अध्यक्ष व सचिव बना लेने की जानकारी दी गई. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता ने इस कार्य में जुड़े पार्टी के पदाधिकारियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.



गोली मारकर मुखिया पति की हत्या,पैक्स उम्मीदवार घायल

मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला संगठन प्रभारी आलोक वर्धन, विधान सभा प्रभारी (प्रदेश) पंकज सिंह, अरूण महतो, रामविनय सिंह, उमाकान्त यादव, जिला प्रभारी फिरदोश आलम, अनिल जयसवाल, सुबोध यादव, शंभू झा, जितेन्द्र पटेल, कमल पटेल, मुन्ना सिंह, प्रमोद सिंह, मणिभूषण, प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, सुमित कुमार, शिवशंकर सुमन, विजय सिंह खड़क,गुरूदेव कुमार, राजनीति प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.



Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!