जमीन खाली कराने गये अधिकारियों को करना पड़ा किसानों के आक्रोश का सामना
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी- सुल्तानगंज गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के एप्रोच पथ के लिए जमीन खाली कराने गये अधिकारियों को गुरुवार को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्थिति की नजाकत को देखते हुए मौके पर गये पदाधिकारियों को पुलिस बल का सहयोग लेना पड़ा. वहीं आक्रोशित किसानों का आरोप था कि वे लोग 40 वर्षो से इस भू-खंड का मालगुजारी देते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. जबकि परबत्ता के अंचल अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह जमीन को सरकारी बताते हुए मुआवजा नहीं दिये जा सकने की बातें कह रहे थे. जिससे किसानों का आक्रोश भड़क उठा.
मिली जानकारी के अनुसार करना मौजे के खसरा संख्या 419 एवं 420 की चिन्हित जमीन को पुल के एप्रोच पथ के लिए अधिकारी खाली कराने पहुंचे थे. लेकिन लोगों के विरोध के बीच प्रशासनिक पदाधिकारियों को सफलता नहीं मिली . इधर सीओ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि करना मौजे मे 40 एकड़ सरकारी जमीन का पूर्व में अवैध तरीके से जमाबंदी कायम करा लिया गया है. जिसे रद्द करने की प्रक्रिया अपनाई जायेगी.