नदी में तैरता मिला अज्ञात युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को खरैता घाट के बागमती नदी में स्थानीय लोगों द्वारा शव को तैरते हुए देखे जाने के बाद मामले की सूचना चौथम थाना के पुलिस को दी गई.
खबर मिलते ही चौथम के थानाध्यक्ष निलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस के द्वारा शव को पानी से निकाल कर जब्त कर लिया गया. मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष का बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उधर शव को लेकर क्षेत्र में कयासों का बाजार गर्म है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
