जयंती पर याद किये गये देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद
लाइव खगड़िया : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 135वी जयंती के अवसर पर मंगलवार को शहर के हृदय स्थली राजेन्द्र चौक पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने किया. इसके पूर्व हॉकी संघ के जिला सचिव विकाश कुमार और उनकी टीम के द्वारा प्रतिमा व आसपास के क्षेत्रों का साफ-सफाई किया गया. जिसके उपरांत प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया.
मौके पर नागेंद्र सिंह त्यागी ने जयंती पर देश के वीर सपूत की उपेक्षा के लिए जिला प्रसाशन पर तंज कसते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्म की बात है. वहीं जिला हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने कहा कि देश के लिएडॉ राजेन्द्र प्रसाद के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और इनसे युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. ताकि वे सत्य की मार्ग पर चलकर समाज के हर लोगो को मदद पहुंचायें. इस अवसर पर उन्होंने मिठाईयों का भी वितरण किया. मौके पर रालोसपा के अध्यक्ष अमित कुमार मंटू, जाप छात्र परिषद के नेता रौशन कुमार, राजा कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी राकेश कुमार, शिवजी राम, श्रवण राम आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform