Breaking News

महाविष्णु यज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ निकला संकल्प यात्रा

लाइव खगड़िया : जिले के चौथम प्रखंड के ठुठ्ठी मोहनपुर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में 28 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित होने वाले महाविष्णु यज्ञ को लेकर रविवार को संकल्प यात्रा निकला गया. इस क्रम में श्रद्धालु चौथम घाट से मोहनपुर ठाकुरबारी तक गाजे-बाजे के साथ जल लेकर पहुंचे और मोहनपुर ठाकुरबारी के हवन स्थल पर स्थापित किया. वहीं हरे राम सिंह और उनकी धर्मपत्नी नूतन देवी महायज्ञ का मुख्य कर्ता बने.




आयोजन को सफल बनाने में अनिल सिंह, नंदकिशोर सिंह, विमल सिंह, जीवन सिंह, चंद्र भूषण सिंह, नवल किशोर सिंह, विद्यानंद सिंह, वासुदेव सिंह, सज्जन सिंह, जोतो सिंह, शंकर सिंह, अनुज सिंह, कैलाश सिंह, दिलीप सिंह, सचितानंद सिंह, डॉ अवधेश सिंह, त्रिशूल सिंह, मिथिलेश सिंह, नरेश सिंह,मदन सिंह, अमोद सिंह , बसंत, राहुल अभय आदि ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई.


Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!