बिपिन को गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक संयोजक का कार्यभार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के श्री शिव मंदिर सह गायत्री प्रज्ञापीठ के प्रागंण में रविवार की दोपहर अखिल विश्व गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व प्रखंड समन्वयक संयोजक भुपेंद्र शर्मा के लगातार अस्वस्थता के कारण उनके सलाह और सभी की सहमति से नये सक्रिय सदस्य लगार निवासी बिपिन उर्फ अनिल को प्रखंड समन्वयक संयोजक का कार्यभार दिया गया.
मौके पर प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ परबत्ता के साप्ताहिक गोष्ठी सह डुमरिया बुजुर्ग में चल रहे नि:शुल्क मां सरस्वती बाल संस्कारशाला में आवश्यक सहयोग देने के आश्वासन पर विचार विमर्श किया गया. वहीं गोष्ठी के अध्यक्ष ज्ञानचंद भगत के द्वारा प्रखंड में अखिल विश्व गायत्री परिवार के विभिन्न अभियानों की चर्चा किया. जबकि जिला सह संयोजक सागर प्रसाद शशि ने प्रखंड के समस्त अभियानों के आयोजन एवं कार्यक्रमों में सहयोग की बात कही. मौके पर प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के मोटिवेटर श्रवण आकाश, प्रखंड युवा संयोजक अनिल कुमार, परमानंद राय, अवनीश, हरेराम, मणिकांत, मुक्ति प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे.