Breaking News

राजनीति में हिस्सेदारी के लिए तांती पटवा पान समाज का जनाक्रोश रैली 19 अगस्त को

खगड़िया : जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मंगलवार को तांती पटवा पान स्वासी वंचित समाज जागृति मंच के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई.इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार तांती भी उपस्थित थे.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिले के परबत्ता प्रखंड के शिरोमणी टोला में घटित घटना के बाद तांती पटवा पान स्वासी समाज राजनीति में हिस्सेदारी व हक हकुक के लिए जाग चुका है.साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ पान तांती समाज की आबादी 50 लाख से ज्यादा है.यदि इसमें वंचित को भी जोड़ दिया जाये तो इस समाज की आबादी एक करोड़ से भी ज्यादा होगी.लेकिन राजनीतिक भागदारी नहीं रहने के कारण आज यह समाज आर्थिक संकट से गुजर रहा है.दूसरी तरफ हस्तकरघा उद्योग मृत हो गया है.ऐसे में इस समाज के लोग अब मजदूरी करने को विवश है.दूसरी तरफ इस समाज की आवाज को बुलंद करने के लिए कोई भी राजनीतिक दल आगे नहीं आ रहा है और इस समाज की अनदेखी की जा रही है.मौके पर उन्होंने कहा कि अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और यह समाज करो या मरो के नीति पर चलने के लिए बाध्य हो गया है.साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में 20 विधान-सभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां से इस समाज के लोगों को राजनीति में भागीदारी के लिए विधान सभा, लोक सभा का टिकट प्रमुख राजनीतिक दल के द्वारा दिया जाये तो उनकी जीत पक्की होगी.यदि ऐसा होता है इस समाज के जनप्रतिनिधि समाज के उत्थान के के लिए सदन में आवाज को बुलंद करेगें.मौके पर उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा व विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति में हिस्सेदारी के लिये जिले में तांती पटवा पान स्वासी वंचित समाज जागृति मंच के बैनर तले जिले के टाउन हॉल में 19 अगस्त को जन आक्रोश रैली निकाले जाने का निर्णय लिया गया है.साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आगामी लोकसभा व विधान सभा के चुनाव के पूर्व इस समाज को टिकट वितरण में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला तो इस समाज के लोग राजनीतिक समीकारण बिगाड़ने के लिए समाज मजबूर हो जायेगें. मौके पर मंच के कोषाध्यक्ष अर्चना देवी, उपाध्यक्ष भुदेव तांती, शत्रुध्न तांती,बिरेन्द्र तांती, नवीन पंडित, पप्पु तांती, कुंदन तांती, नवीन प्रजापति आदि मौजुद थे.

यह भी पढें – कोयला के माइक्रो ट्रेनिंग सेंटर का सांसद ने किया जमकर तारीफ

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!