कोयला के माइक्रो ट्रेनिंग सेंटर का सांसद ने किया जमकर तारीफ
खगड़िया : जिले के सर्किल नम्बर एक के ग्राम पंचायत कोयला में संचालित हो रहे माइक्रो ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को आयोजित किसान संगोष्ठी में स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने भी शिरकत किया.मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यदि भारत को आगे बढ़ाना है तो गांव को मजबूत करना होगा और गांव तभी मजबूत होगा जब यहां के किसान और पशुपालक मजबूत होंगे.वहीं उन्होंने पशुपालन एवं किसानों को आगे बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि उन्हें अपने फसल व दूध का उचित दाम मिले.साथ ही उन्होंने कोयला में चल रहे माइक्रो ट्रेनिंग सेंटर की तारीफ करते हुए कहा कि जरूरत है की हर एक ब्लॉक में एक ऐसा माइक्रो ट्रेनिंग सेंटर खुले.जिससे किसानों एवं पशुपालकों को यह जानकारी मिल सके कि कैसे कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.साथ ही उन्होंने बरौनी डेयरी द्वारा संचालित माइक्रो ट्रेनिंग सेंटर के कार्यपद्धति की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम देश भर में चलना चाहिए.राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और सुधा डेयरी बरौनी के इस साझा कार्यक्रम के लिए उन्होंने दोनों ही संस्थाओं के प्रति धन्यवाद किया.वहीं उन्होंने माइक्रो ट्रैनिग सेंटर कोयला के संचालक आलोक कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को ऐसे कर्मठ नौजवान की जरूरत है.मौके पर सेन्टर के संचालक आलोक कुमार ने बताया कि इस सेन्टर से पिछले डेढ़ साल में कोयला जैसे छोटे से गांव में हजारों किसान व पशुपालक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.वहीं संचालक के लगन व मेहनत की प्रशंसा करते हुए सांसद ने कहा कि यदि कभी संचालक को उनकी कोई मदद की आवश्यकता होगी तो वह हर संभव प्रयास करेंगे.किसान संगोष्ठी को कृष्णा डेरी के संस्थापक कृष्ण मोहन प्रसाद, लोजपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद मासूम, जदयू के युवा नेता सुशांत यादव,सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया.वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेंद्र प्रसाद यादव ने किया.मौके पर किसान कोयला,बसुआ ,भीमरी, पौरा, पैकांत आदि क्षेत्रों के दर्जनों किसान व पशुपालक मौजूद थे.
यह भी पढें – विजार्ड की परीक्षा में 26 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग,28 हुए थे चयनित