Breaking News

मातम में बदली छठ की खुशियां,अर्घ्य के दौरान डूबने से बालक की मौत

लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड में रविवार की सुबह अर्घ्य के दौरान डूबने से एक बालक के मौत की खबर है. जबकि मोरकाही थाना क्षेत्र में दो बच्चियों के डूबने की खबर मिल रही है. हलांकि इसमें से एक को पानी से निकाल लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर के माली पंचायत के रुक्मिणीया गांव में छठ घाट पर सुबह के अर्घ्य के दौरान डूबने से 13 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई है.




बताया जाता है कि बालक का पैर फिसलने से वो असंतुलित होकर पानी में गिर गया. हादसे के बाद उपस्थित लोगों के द्वारा उसे पानी से बाहर निकला गया. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान दिनेश साह के पुत्र ओमप्रकाश कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही घटना की खबर मिलते ही छठ घाट पर भी महापर्व की खुशियां मातम में बदल गई.

उधर मोरकाही थाना क्षेत्र से भी छठ घाट पर हादसे की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार कठोतिया छठ घाट पर व्रती का साड़ी धोने के दौरान कोसी की उपधारा में दो बच्चियां डूब गई. जिसमें से एक को पानी से बाहर निकाल लिया गया है. जबकि दूसरी बच्ची की तलाश जारी है.


Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!