Breaking News

विजार्ड की परीक्षा में 26 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग,28 हुए थे चयनित

खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कौशल विकास केन्द्र पर मंगलवार को कुशल युवा कार्यक्रम विजार्ड की परीक्षा आयोजित की गयी.जिसका संचालन जिला कौशल प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह की देख-रेख में किया गया.परीक्षा में कुल 26 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के लिये विगत एक वर्ष में कौशल विकास केन्द्रों से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था.मौके पर कौशल विकास केन्द्र परबत्ता,चौथम, महेशखूँट,पीरनगरा,अलौली के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अखिलेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि इस परीक्षा के लिये जिले भर से कुल 28 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था.जिसमें प्रखंड कौशल विकास केन्द्र परबत्ता से 21 छात्र-छात्राओं का चयन तय मानकों के आधार पर हुआ था.वहीं उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को द्वितीय चरण की परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.जिसमें सफल रहे छात्र-छात्राओं को 15 जुलाई को पटना में आयोजित होने वाले विश्व कौशल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा.साथ ही उन्होने बताया कि जिले में अबतक लगभग 7 हजार युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर ‘कुशल युवा’ बन चुके हैं.जिनके लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई है.जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के द्वारा छात्रों को एक प्रतिशत के मामूली ब्याज पर ऋण आदि जैसी योजनाएं शामिल है.इस अवसर पर उन्होंने सफल संचालन के लिए सभी पांच केन्द्रों के सेंटर कॉर्डिनेटर तथा लर्निंग फेसलिटेटर के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.मौके पर कोमल कुमारी,ममता कुमारी,राखी कुमारी,सिड्डू कुमार,गौरी कुमारी,शबनम कुमारी,अशिता कुमारी,अनुश्रुति कुमारी, विपिन कुमार,मिथिलेश कुमार,सारिका कुमारी,वन्दना कुमारी,सन्नी कुमारी,मनीष कुमार,मुरारी कुमार,राजेश कुमार,फूलो कुमारी,आरती कुमारी,दिलीप कुमार,सोनी कुमारी,रोहन देव,प्रिंस कुमार तथा लर्निंग फेसलिटेटर पूजा कुमारी,जुगनू कुमारी सहित सेंटर मैनेजर अमन सिंह,आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.

यह भी पढें – नदी में डूबे बालक का शव SDRF की टीम ने दूसरे दिन किया बरामद

Check Also

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

error: Content is protected !!