नदी में डूबे बालक का शव SDRF की टीम ने दूसरे दिन किया बरामद

खगड़िया : जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के भदलय घाट में रविवार को गंगा नदी की उपधारा में डूबे 12 वर्षीय बालक प्रभाष कुमार का शव घटना के दूसरे दिन सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बरामद कर लिया है.हलांकि शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम रविवार से ही मशक्कत कर रही थी. लेकिन उन्हें सफलता अगले दिन प्राप्त हुई.वहीं पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा चुका है.उल्लेखनीय है कि मृतक प्रभाष कुमार बेगूसराय जिले के कोठिया गांव निवासी स्वर्गीय संजय कुमार का पुत्र प्रभाष था.जो पिछले सोमवार को ही जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के बड़ी झिकटिया गांव निवासी अपने फूफा अरविन्द राम के यहां मुलाकात करने आया था.इस बीच वो रविवार की अहले सुबह पड़ोस के दो-तीन बच्चों के साथ गंगा स्नान करने भदलय घाट चवा गया था.स्नान करने के क्रम पैर पिसलने से वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया.हलांकि बताया जाता है कि डूब रहे प्रभाष को बचाने की कई लोगों ने भरपूर कोशिश की थी. लेकिन वो प्रयास सफल नहीं रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी के सीओ चंदन कुमार व महेशखुंट के थानाध्यक्ष भी गंगा के तट पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया था.साथ ही प्रशासनिक पहल से एसडीआरएफ की टीम को भी शव खोजने के लिए लगाया गया था.लेकिन पहले दिन एसडीआरएफ की टीम के द्वारा नदी को खंगाला जाता रहा लेकिन शव की बरामदगी संभव नहीं हो पाई थी.लेकिन टीम के द्वारा सोमवार को बालक के शव को पानी से निकाल लिया गया.वहीं शव की बरामदगी के साथ ही परिजनों की चीख-पुकार और भी तेज हो गई.जिससे वहां का माहौल बेहद ही गमगीन हो गया था.

 

Share
Manish Kumar Manish

LIVE KHAGARIA

Recent Posts

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार Read More

13 hours ago

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन Read More

14 hours ago

बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में… Read More

1 day ago

भीषण ठंड के बीच चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने बढ़ाया मदद का हाथ, सैकड़ों गरीबों को बांटे कंबल

भीषण ठंड के बीच चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने बढ़ाया मदद का हाथ, सैकड़ों… Read More

1 day ago

पसराहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 754 लीटर कोडीन सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पसराहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 754 लीटर कोडीन सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार Read More

2 days ago