Breaking News
IMG 20191024 WA0000

घास लाने के दौरान गंगा की उपधारा में डूबा अधेड़

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत अंतर्गत बलहा गांव के एक अधेड़ की डूबने की खबर आ रही है. मामले पर कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने बताया है कि बलहा गांव के 45 वर्षीय किसान संजय झा घास लाने के क्रम में गंगा की उपधारा पार करते समय डूब गये. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पैर फिसल से वे गहरे पानी मे चले जाने से डूब गये.




घटना के बाद से ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गंगा की उपधारा में लापता शख्स की खोज जारी है. उधर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच कर लापता शख्स की तलाश में जुट गई है.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!