
घास लेकर लौट रहा ट्रैक्टर रेल ओवर ब्रिज पर पलटा,10 घायल
लाइव खगड़िया : शहर के रेल ओवर ब्रिज पर गुरुवार को एक ट्रैक्टर के असंतुलित होकर पलट जाने से उस पर सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित रहीमपुर उत्तरी के सोनबरसा गांव के पशुपालक अपने-अपने पशुओं के लिए सबलपुर से घास लेकर ट्रैक्टर से अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार 10 लोग जख्मी हो गये.
घायलों में सोनबरसा निवासी रिंकू चौधरी, सोहन चौधरी, फंटूस चौधरी, देव नरायण चौधरी, विशाल कुमार, अजीत कुमार, रौनक कुमार, सूरज कुमार, बिट्टू कुमार व रजनीश कुमार का नाम बताया जा रहा है.
घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. जबकि सभी घायलों के अस्पताल पहुंचते ही थोड़ी देर के लिए वहां भी अफरातफरी का माहौल बन गया.